Breaking News
Loading...

ईद पर मियों की गुंडागर्दी दिखाने वाले पोस्टर जारी : "खौफ के लिए मुस्लिम नाम ही काफी है"



     भीलवाड़ा।। ईद के मौके पर भीलवाड़ा में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के विवादित पोस्टर लगाये गए। पूरी गली में इस्लामिक झंडे की पट्टियां लगाई गईं और पोस्टर पर स्थानीय मुस्लिम नेताओं की तस्वीरें लगी हुईं थीं। पोस्टर पर लिखा है खौफ के लिए मुस्लिम नाम काफी है। हालांकि, स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया है।
     ये पोस्टर और बैनर शहर की आरसी व्यास कॉलोनी में लगाये गये थे। यूं तो ये पूरा हिंदू बहुल इलाका है, लेकिन जिस गली में पोस्टर लगे थे, वहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। पोस्टर दिखने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ा और हिंदू संगठन विरोध पर उतर आये। सुभाष नगर थाने की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पोस्टर उतरवा दिए। फिलहाल, पूरे क्षेत्र पर पुलिस की नजर है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान भी तैनात हैं।