Breaking News
Loading...

कॉलेज का पहला दिन : नए विद्यार्थियों का हुआ फूलों से स्वागत




     दिल्ली विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेजों में बुधवार को सेशन के पहले दिन नए विद्यार्थियों का स्वागत फूलो से हुआ.
     उनके माथे पर टीका लगाया गया. साथ ही मुंह मीठा करने के लिए मिश्री, चाकलेट तो कहीं मिठाई खिलाई गई. कॉलेज में पहले दिन विद्यार्थी फैशनेबल परिधानों में पहुंचे थे.
     हालांकि पहले दिन फ्रेशर्स की ज्यादा भीड़ नहीं दिखी. कॉलेजों में पहले दिन ओरियंटेशन और सीनियर्स के साथ नए विद्यार्थियों का इंट्रोडक्शन हुआ. दूसरी ओर कॉलेज में पांचवीं कटऑफ लिस्ट के साथ दाखिले भी चलते रहे.
      डीयू में बुधवार से कॉलेजों में नया सेशन 2016-17 शुरू हो गया. पहले दिन नए विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज पहुंचे. पहले दिन एबीवीपी व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नए विद्यार्थियों का कॉलेज के गेट पर ही स्वागत किया. रैगिंग न हो, इसके लिए पुलिस व डीयू की टीम लगातार कॉलेजों में दौरे पर रही.
    पहले दिन ओरियंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कॉलेज के नियम कायदे व परिचय दिए गए. रामजस कॉलेज में पहले दिन विद्यार्थियों को पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने नये विद्यार्थियों से कहा कि वह अब स्कूलों के नियमों से बाहर निकलकर स्वतंत्रता का अनुभव करेंगे. वर्मा विद्यार्थियों से कॉलेज से ज्यादा से ज्यादा सीखकर समाज के भले के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
     इस मौके कर कॉलेज की प्रबंध समिति के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल व प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने भी नए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर नये फिल्मी गानों की धमाकेदार प्रस्तुति पर सभी झूम उठे. उधर, लक्ष्मीबाई कॉलेज, आईपी कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज आदि कॉलेजों में ओरियंटेशन कार्यक्रम हुए.