Breaking News
Loading...

छात्राओं से झाड़ू लगवाने का मामला : बाल संरक्षण आयोग ने दिये जांच के आदेश

Image result for school student sweep in police station of raipur    रायपुर।। सूरजपुर में स्कूली छात्रा से पुलिस थाने में झाड़ू लगवाने के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। ईनाडु इंडिया पर खबर छपने के बाद इसका असर हुआ है। बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं।
    छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शताब्दी पांडेय ने बताया कि मामला गंभीर है, हमने जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
    गौरतलब है कि 21 अगस्त को गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के गृहग्राम में पुलिस ने थाने में छात्राओं से झाड़ू लगवाया था। क्योंकि रामसेवक पैकरा का वहां कार्यक्रम होने वाला था।