
गुजरात सरकार द्वारा दिए गए जवाब में यह भी बताया गया है कि पिछले 5 सालों में हुए 4358 बलात्कार के मामलों में से 401 मामलों में पीड़िता एससी-एसटी वर्ग से थीं। वहीं हत्या के 1404 मामलों में से मारी गईं 51 महिलाएं एससी-एसटी वर्ग से थीं। इतना ही नहीं बलात्कार के मामलों में से 2408 मामलों में यानि कि करीब 55 प्रतिशत मामलों में पीड़िता नाबालिग थी। अपने जवाब में सरकार ने बताया कि इन अपराधिक मामलों में पुलिस ने 6333 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट क्राइम इन इंडिया में बताया गया है कि बलात्कार के 94% मामलों में आरोपी पीड़िता के जानने वाले ही थे। बलात्कार के मामलो में अहमदाबाद जहां सबसे आगे है, वहीं हत्या के मामलों में भी अहमदाबाद ही टॉप पर है। पिछले 5 साल अहमदाबाद में हत्या के 121 मामले दर्ज हुए हैं। हत्या के सबसे ज्यादा मामले दर्ज होने में राजकोट का नाम है, जहां हत्या के 35 मामले दर्ज हुए।