Breaking News
Loading...

महिला समाज सेविका का गरीब बच्चों को पढ़ाना भी कुछ लोगो को नागवार गुजरा

   नीलम तेली एक समाज सेविका हैं, जो लगभग 6 महीनो से भाईंदर वेस्ट के स्लम एरिया के गऱीब बच्चो को फुटपाथ पर निःशुल्क रूप पढ़ा रहीहैं। निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने वाली नीलम तेली ने लाइव वीडियो के माध्यम से बताया की जहा वह गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देती है उस फुटपाथ से किन्ही असामाजिक तत्वों ने उनका सब सामान फेंक दिया है। 
Image result for samaj sevika nilam teli