Breaking News
Loading...

वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल का उत्पाती गिफ्ट, पार्क में बैठे कपल की कराई शादी

प्रेमी युगलों के फोन छीन घर वालों को किया कॉल 
    रांची।। झारखंड की राजधानी रांची में वैलेंटाइन डे के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्यार का रंग बदरंग किया | बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रांची के पार्कों में खूब उत्पात मचाया | बजरंग दल के कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते हुए पार्क में घुसे और कई प्रेमी जोड़ों को जबरदस्ती खदेड़ा | यही नहीं, एक जोड़े की तो शादी तक करा दी | 
    बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती प्रेमी युगलों के फोन छीन लिए और उनसे उनके घर वालों को कॉल किए | साथ ही पार्क में वापस ना आने की धमकी भी दी | जब इसकी खबर पुलिस को मिली तब पुलिस मौके पर पहुंचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित कई प्रेमी युगलों को हिरासत में ले लिया | पुलिस का कहना है कि पुलिस बल पार्क में पहुंचा और हुड़दंगियों से निपटने में कामयाब रहा |