सूरत में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आहत परिवारों के लिए सर्व समाज ने जुटाई सहायता राशि
Headline News
Loading...

Ads Area

सूरत में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आहत परिवारों के लिए सर्व समाज ने जुटाई सहायता राशि

     कुशलगढ़/बांसवाड़ा/राजस्थान।। 6 परिवारों के 15 आहत लोगों के प्रति परिवार 20,500 का सहयोग घरो में जाकर देना कुशलगढ विधानसभा की कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ पंचायत समिति में अपना और परिवार का पेट पालने रोजी रोटी के जुगाड में मजदूरी के लिए पलायन पर गये जनजाति क्षेत्र के लोगों के साथ गत 19 जनवरी की मध्य रात्रि को गुजरात के सूरत शहर में फुटपाथ पर सो रहे प्रवासी श्रमिकों को डंपर के कुचलने से हुए दर्दनाक घटना के बाद जहां केंद्र और राज्य सरकार ने नियमानुसार आहत परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दी वहि सोशल मिडिया से लेकर अन्य मिडिया में हादसे के प्रसारण के साथ आर्थिक सहायता की पहल को लेकर आगे आये सर्व समाज ने आज कुशलगढ़ और सज्जनगढ क्षेत्र के परिवारो को आर्थिक सहायता डोर टू डोर जाकर देकर परिजनों को ढांढस बंधाने का मानवता से भरा काम किया। यहां बता दें कि घटना के बाद मात्र 16 दिन में सर्वसमाज के 162 लोगों ने अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग राशि दी इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने प्रत्येक परिवार को अंशदान राशि सौंपकर समय बेसमय जनजाति बाहुल्य वागड़ क्षेत्र में होने वाली घटना दुर्घटना में आहत परिवारों के लिए आर्थिक सहयोग की पहल करते हुए मानवता से भरा मार्मिक संवेदना के साथ सहयोग की मिसाल कायम की जिसमे कुशलगढ़ मिशन 30 निशुल्क कोचिंग,जीवन ज्योति संस्थान,पीआईओ कार्यालय टिमेडा की अगुवाई में कुल 162 सर्वसमाज के लोगों ने अपना अंशदान देकर मानवता का परिचय दिया जहां गुरूवार को प्रति परिवार 20,500 की नकद अंशदान राशि देकर आने वाले समय के लिए मिसाल कायम कर संदेश दिया।
     सर्वप्रथम कुशलगढ़ की भगतपुरा पंचायत के सूरत हादसे में आहत घर के मुखिया मुकेश मईडा के परिवार जहां एक साथ छः माह की बालिका के साथ पांच लोगों के आहत परिवार के पिता केला भाई को राशि का लिफाफा सौंपा इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत समिति के गराडखोरा,खेरदा,सज्जनगढ़ के मस्का सहित एमपी के देवझर गांव के आहत परिवार कुल 6 परिवारों को कुल 1 लाख 23 हजार का आर्थिक सहयोग कर पहल के साथ मिसाल कायम की।
    पहल के अगुआ बने जीवन ज्योति संस्थान के डाॅ प्रेमचंद डाबी,मिशन 30 कोचिंग के मुकेश बारिया और क्षेत्र टिमेडा पीआईओ कन्हैयालाल डोडियार सहित भीषण हादसे में सोशल मिडिया के माध्यम से सहयोग करने का आग्रह करने वाले सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहल के गवाह बने।
ये हुआ हादसा जिसमें बिखर गये 6 परिवार के 15 लोग
     गुजरात के सूरत शहर में गत 19 जनवरी मध्य रात्रि को मजदूरी करने के बाद खाना खाकर फुटपाथ पर सोये कुशलगढ़ पंचायत समिति के भगतपुरा, गराडखोरा, खेरदा, सज्जनगढ़ के मस्का सहित मध्य प्रदेश के बाजना क्षेत्र देवझर गांव के कुल 6 परिवारों के 15 लोग आहत हुए थे जिसमें हादसे में भगतपुरा के मुकेश मईडा के परिवार के एकसाथ पांच लोग एक ही परिवार से आहत हुए थे जिनको सर्वसमाज की और से मिले अंशदान की राशि प्रति परिवार 20 हजार 500 रूपये नकल देकर प्रतिनिधि मंडल ने अपनी भावनाएं व्यक्त की।



(Mohit Singh Rathore)

Post a Comment

0 Comments