Breaking News
Loading...

राष्ट्रपति का एक हस्ताक्षर ..और बीस हजार करोड़ की सम्पति एक झटके में खत्म ...

यूपी के राजा महमूदाबाद अब रंक बन गये ...
अवध रियासत की सबसे बड़ी एस्टेट महमूदाबाद के राजा आमिर खान रिजवी अब रंक बन गये है...
     राजा महमूदाबाद जिन्ना का बहुत अच्छा मित्र था .. और मुस्लिम लीग का एक्टिव मेम्बर था ..आजादी के पन्द्रह साल बाद 1962 में अचानक राजा महमूदाबाद पाकिस्तान चला गया .. उसकी बीस हजार करोड़ की सम्पति सरकार ने एनेमी प्रापर्टी एक्ट के तहत जप्त कर ली .. फिर राजा महमूदाबाद के लन्दन में निधन के बाद उनका बेटा राजा महमूदाबाद आमिर खान भारत आया और अपनी सम्पत्ति वापस लेने के लिए लम्बी क़ानूनी लड़ाई लड़ी .. 2013
में सुप्रीमकोर्ट ने फैसला देते हुए भारत सरकार और यूपी सरकार को आदेश दिया की राजा महमूदाबाद की सभी सम्पतियाँ उन्हें वापस की जाये और किरायेदारो को खाली करवाया जाये ...
    फिर नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्रपति के पास एनेमिज प्रापर्टीज एक्ट में संसोधन के लिए एक आध्यादेश भेजा जिसे आज सुबह राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर करके कानून बना दिया .. इस आध्यादेश से राजा महमूदाबाद की सारी सम्पति का मालिकाना हक भारत सरकार का हो गया |
    राजा महमूदाबाद की प्रमुख सम्पतियाँ है -- लखनऊ का पूरा हजरतगंज , बटलर पैलेस, लखनऊ में एक हजार एकड़ जमीन, अवध क्र्लाक होटल, नैनीताल का मेट्रोपोल होटल, दो हजार एकड़ का आम का बगान, लन्दन में तीन होटल, सीतापुर शहर में कई इमारते और हजारो एकड़ जमीन ..
    मजे की बात ये की लखनऊ के पॉश हजरतगंज में राजा महमूदाबाद के इमारतो में कई बड़े बड़े मोल और शोरुम है जिनका किराया मात्र २ रूपये सालाना है।


(J. P. Singh)