आत्मसमर्पण करने आए हत्यारोपी को मृतक के परिजन पीटते हुए ले गए थाने, देखती रही पुलिसयहां व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी का आलम हो गया जब कुछ लोगों ने कोर्ट के गेट से एक व्यक्ति को पकड़कर उसकी धुुनाई शुरू कर दी। इस घटना से आसपास के लोग हक्का-बक्का हो गए। पीटते हुए लोग जब उसे लहेरियासराय थाने की ओर ले चले तो माजरा लोगों की समझ में आया ।
बताया गया है कि जिसकी पिटाई हो रही थी वह चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान का हत्यारोपी संजीव कुमार सिंह था जो कोर्ट में आत्मसमर्पण करने आया था। लेकिन इसकी भनक हीरा पासवान के परिजनों और समर्थकों को लग गई थी। वे पहले से ही कोर्ट परिसर में मौजूद थे।
जैसे ही संजीव को सबने आता देखा, उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई शुरू कर दी। इसके बाद वे संजीव को पकड़कर थाने ले गए। इस कारण संजीव की आत्मसमर्पण की मंशा अधूरी रह गई।
कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर उठे सवाल
सरेंडर करने कोर्ट परिसर आए हत्यारोपी को मृतक के परिजनों के पकड़कर धुनाई और इसके बाद जबरन थाने ले जाने की घटना से कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। गत 18 जून को भी पेशी के लिये कोर्ट आए एक हत्याभियुक्त की सरेआम पिटाई की गई और पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
हीरा पासवान की हत्या से गरमाया है माहौल
दरभंगा में प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान की हत्या के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। सोमवार को इस मामले को लेकर लोगों ने ट्रेन रोका था। इस घटना में राजद विधायक ललित यादव का नाम आने के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था।
