

आपने कभी नहीं सुना होगा की बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक किया परीक्षा में नकल कर सकते हैं, सुनकर हैरानी होगी लेकिन ऐसा हो रहा है बिहार के कटिहार में, इन दिनों शिक्षा के घोटालो का मामला कम नहीं हुआ की बिहार में फिर शिक्षक ने शिक्षा शर्मसार करने के कारनामे सामने आ गए, इन दिनों बिहार सरकार द्वारा नव_नियुक्त शिक्षकों की डिप्लोमा इन इलीमेंट्री एक्जामिनेशन [D.E.I.ED] के परीक्षा चल रही है जिसमे पास करने के बाद इन शिक्षकों को वरीय शिक्षकों के तरह की मान्यता मिल जाएगी, लेकिन इस परीक्षा में शामिल शिक्षक कदाचार मुक्त माहौल के बजाय कदाचार युक्त माहौल में एक्जाम कन्ट्रोलर के सामने खुलकर नकल कर रहे है जो कैमरे की नजर से बच नहीं पाए, वहीं केंद्र पर पटना से आए नोडल पदाधिकारी से इस बाबत सवाल पूछा गया तो कैमरे नजर चुराते हुए अटपटा सा जवाब देकर चलते बने वहीं गर्लस हाई स्कूल के प्राचार्य ने सारी गलतियों का ठीकरा परीक्षा में गार्डिंग कर रहे शिक्षक पर थोपते हुए शख्त हिदायत देने की बात कह डाली। सोचने वाली बात ये है की जिन शिक्षकों जिम्मे कल के बच्चों का भविष्य है जो नकल से दूर रहने की हिदायत देते हैं आज वो खुद इन गलतियों को दुहरा रहे हैं, ऐसे में आने वाले कल का शिक्षा कितना बेहतर होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।