जयपुर।। रिपेयरिंग करते समय एसी (एयर कंडीशनर) में विस्फोट हो गया और रिपेयरिंग कर रहे युवक के कमर के ऊपर के हिस्सा उड़ गया। पुलिस के अनुसार तख्तेशाही रोड निवासी अनिल अग्रवाल किराए से रहते है। उसके मकान पर मंगलवार सुबह एसी ठीक करने के लिए मिस्त्री पहुंचा। एसी सही करने के दौरान अचानक उसमे जोरदार विस्फोट हो गया।विस्फोट से एसी ठीक कर रहे युवक का आधा हिस्सा उड़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान महाराष्ट्र निवासी 31 वर्षीय बसंत पुत्र बलीराम के रूप में हुई है। इस हादसे में युवक का साथी भी चपेट में आ सकता था, लेकिन वह विस्फोट से कुछ समय पहले ही सामान लेने बाहर चला गया था, इसलिए बच गया।
