Breaking News
Loading...

एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया तो होगा चालान

    राजधानी दिल्ली में रोगियों को ले जाने वाली सभी एम्बुलेंस के सामने अब कैमरा लगाया जाएगा और जो भी वाहन एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देगा उस वाहन का 2000 रुपये का चालान कटेगा.
     उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम जनता को एम्बुलेंस को रास्ता देने के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. उपमुख्यमंत्री रविवार को कनाट प्लेस में कैट के बेड़े में 55 ई एम्बुलेंस को शामिल करने के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सिसोदिया तथा स्वास्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन ने 55 अत्याधुकि एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा इससे पूर्व लक्ष्मी नगर में एक कन्ट्रोल रूम का भी उदघाटन किया जहां से सभी एम्बुलेंस का संचालन किया जाएगा.
     सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह का कन्ट्रोल रूम बनाया गया है उस तरीके का कन्ट्रोल रूम अभी तक केवल फिल्मों में ही दिखाया जाता था या फिर विदेशों में होते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने इस दिशा में काम किया और एम्बुलेंस संचालन के लिए अत्याधुनिक कन्ट्रोल रूम बनाया जहां से प्रत्येक एम्बुलेंस पर न केवल नजर होगी बल्कि एम्बुलेंस में मौजूद रोगी, रोगी की बीमारी, रोगी के रोग से संबधित हिस्ट्री तथा एम्बुलेंस किस अस्पताल में जा रही है इसकी जानकारी भी कन्ट्रोल रूम को होगी.
    उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कन्ट्रोल रूम से फायर सर्विस तथा डिजास्टर मैनेजमेंट के वाहनों को भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी एम्बुलेंस के सामने एक कैमरा लगाया जाएगा ताकि एम्बुलेंस के सामने चल रहे वाहनों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि कैमरे के जरिए सामने चलने वाले वाहनों की रिकार्डिग की जाएगी और जो वाहन एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देंगे उनका 2000 रुपए का चालान कराया जाएगा.
    उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस को रास्ता देने के प्रति लोगों को खुद भी संवेदनशील होना चाहिए. उन्होंने बताया कि कैट के बेड़े में कुल 110 नई एम्बुलेंस को शामिल किया जाएगा, इनमें 55 एम्बुलेंस को अगले एक माह के भीतर कैट बेड़े में शामिल कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने राजधानी में स्वास्थ के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया.