देश के पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोखेबाज बताया है। लखनऊ में रविवार को एक कार्यक्रम में पधारे हाल में राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी समाजवादी पार्टी के सिंधी सभा के प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित इस समारोह में जेठमलानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को धोखा दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी ने कहा कि मोदी ने देश को काला धन मामले में बड़ा धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि जर्मनी ने भारत को सहयोग देने के लिए कहा था, लेकिन पूरे विश्व का दौरा कर रहे मोदी को तो छोडि़ए, इनका कोई मंत्री भी जर्मनी नहीं गया।
काले धन के मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने हलफनामा दायर करने को लेकर मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं। जेठमलानी ने कहा है कि लिचेंस्टाइन बैंक में जमा भारतीयों के काले धन से संबंधित जर्मनी द्वारा दिए गए दस्तावेजों का खुलासा करने में मोदी सरकार संप्रग द्वारा अपनाए गए रुख से भी पीछे हट रही है।
इसके साथ ही जेठमलानी ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि वह सरकार को एचएसबीसी की जेनेवा शाखा में भारतीय खाताधारकों से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दे। सरकार को यह दस्तावेज फ्रांस सरकार की ओर से मुहैया कराया गया था।
लिचेंस्टाइन बैंक में जमा काले धन पर जुलाई 2011 को दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संप्रग सरकार ने सिर्फ एसआइटी से संबंधित निर्देश वापस लेने की मांग की थी। उसने आदेश में बदलाव या संशोधन की मांग नहीं की थी, जैसा कि मोदी सरकार अब कर रही है।
फैसले के तीन साल बाद सरकार अपने रुख से पीछे नहीं हट सकती है। सरकार इस तथ्य से बंधी है कि उस वक्त अदालत के निर्देश को चुनौती नहीं दी गई थी। राजग सरकार का सुप्रीम कोर्ट में दिया गया हलफनामा काला धन मामले में गठित एसआइटी को निष्क्रिय और दंतहीन करने का प्रयास है। यह घड़ी की सुई को पीछे की तरफ मोड़ने की कोशिश है, जैसा कि संप्रग सरकार ने भी नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि पहले तो मैं भी मोदी का फैन था, लेकिन अब मै मोदी से नफरत करता हूं। सम्मेलन में मौजूद राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश का ठेका लेना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को कश्मीरी पंडितों को बसाने का मसला वहां की सीएम महबूबा मुफ्ती पर छोड़ देना चाहिए। इसके कारण बड़ा नुकसान हो रहा है।
