Breaking News
Loading...

नवीं की छात्रा ने बुलाई पुलिस, रुकवाई अपनी शादी

     मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में नवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने से दुगुनी उम्र के लड़के से शादी कराने की माता-पिता की कोशिशों पर पानी फेरते हुए खुद पुलिस बुला कर अपनी शादी रुकवा दी.
      लहार थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लहार विकास खण्ड के रावतपुरा की रहने वाले शांतिकुमार शर्मा की पुत्री राधा (15) ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि उसकी शादी दबोह थाना क्षेा के ग्राम अहवरा निवासी अवधेश के साथ तय की थी. शादी पक्की होने के बाद उसने 29 जून को अपने होने वाले पति अवधेश (30) को देखा तो वह अपने से दुगुनी उम्र के लड़के को देख कर सन्न रह गई. उसने अपने परिजनों से शादी नहीं कराने की बात कही, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई.
       पुलिस के मुताबिक गुरुवार को राधा की बारात आने वाली थी, तभी उसने डायल 100 पर फोन कर उसकी शादी जबरन कराने की बात कहकर रुकवाने की अपील की. डायल 100 पर राधा का फोन आते ही लहार थाना पुलिस महिला बाल विकास विभाग की महिला सशक्तिकरण की विकास खण्ड अधिकारी अरुणा दीक्षित को लेकर मंदिर पहुंची और नाबालिग राधा की शादी रुकवायी. मंदिर से किशोरी राधा ने अपने माता-पिता के साथ घर जाने से भी मना कर दिया, जिसके बाद उसे भिण्ड बालगृह भेजा गया है.
      नवीं की परीक्षा पास कर चुकी राधा ने संवाददाताओं को बताया कि वह 12 तक पढ़कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है. उसके पिता शांतिकुमार शर्मा हर समय नशे में रहते है. इसके चलते उसके मामा मनमोहन शर्मा और मां सरोज ने जबरन उसकी शादी तय कर दी.
     जिला सशक्तिकरण अधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि नाबालिग की शादी रुकवा दी गई है. उसकी मंशा मुताबिक उसे बालगृह भेज दिया गया है. सभी औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद उसे ग्वालियर बालगृह भेज दिया जाएगा. मामले में किसी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.