Breaking News
Loading...

कुंए के अंदर हजारों आधार कार्ड मिलने से मचा हड़कंप

   महाराष्ट्र के यवतमाल में कुएं के अंदर आधार कार्ड का ढेर मिला है। दरअसल रविवार को पानी की समस्या से जूझ रहे यवतमाल में कुछ स्वयंसेवक युवाओं ने कुएं की मिट्टी हटानी शुरू की। कुएं की गाद साफ करने के दौरान उन्हें हजारों की संख्या में ऑरिजनल आधार कार्ड मिले जिससे वह हैरान रह गए।
-जिले के साई मंदिर परिसर में स्थित कुएं से सिल्ट और कूड़ा हटाने के दौरान मिले आधार कार्ड एक बोरी में रखे हुए थे।
-कूड़े में मिले ज्यादातकर कार्ड खराब हो चुके थे लेकिन उनकी डिटेल्स पढ़ी जा सकती थी। कुएं में मिले आधार कार्ड यवतमाल जिले के बाहरी इलाके स्थित लोहरा गांव के निवासियों के बताए जा रहे हैं।