Breaking News
Loading...

उधारी से बचने के लिए दुकानदार ऐसे मैसेज लगाते है की आप हसते ही रह जाओगे


उधार से बचने के लिए दुकानदार क्या कुछ नहीं करते
    एक दुकानदार के लिए सबसे कठिन लम्हा वो होता है जब उससे कोई उधार मांगने आता है. दुकानदार के लिए वह लम्हा धर्मसंकट का होता है क्योंकि वह ग्राहक को नाराज भी नहीं करना चाहता और उधार देना भी नहीं चाहता.
    इसी समस्या से निपटने के लिए दुकानदार अपनी दुकान पर उधार मांगने वालों को हतोत्साहित करने के लिए तरह तरह के मेसेज लगाते हैं. हालांकि जो घर से ठानकर ही निकलते हैं कि उधार लेकर ही आयेंगे, उन्हें इन संदेशों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
   फिर भी, कम से कम अपने दिल की तसल्ली के लिए ही सही, ज्यादातर दुकानदार उधार से बचाने वाले मेसेज लगाते तो हैं ही.