
ट्विटर पर एक शख्स ने पूछे थे सुप्रियो से सवाल
दरअसल, सोमवार (26 मार्च) को एक शख्स ने बाबुल के ट्वीट पर लिखा, 'कहां हैं आप यहां रानीगंज में मुस्लिम का आतंक बढ़ता जा रहा है और आप यहां के सांसद होकर भी इस रैली में नही आए.' इस पर जवाब देते हुए सुप्रियो ने लिखा, 'हमें बीच रास्ते में रोक दिया और हमें सीधा जमुरिया ले जाया गया, लक्ष्मण दा मेरे साथ हैं और गाड़ी में खुद चला रहा हूं. उनसे बात करो.' इतना ही नहीं इस ट्विट में सुप्रियो ने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए.