क्या अब बीजेपी के पार्षद भी अमित शाह को भाव नहीं दे रहे है ?
Headline News
Loading...

Ads Area

क्या अब बीजेपी के पार्षद भी अमित शाह को भाव नहीं दे रहे है ?

जैसलमेर पार्षदों का पार्टी से मोहभंग?
बीजेपी के पार्षदों का पार्टी से मोहभंग, अमित शाह के  बुलाने पर 27 में से 9 ही गए
    जेसलमेर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर में शहरी जन प्रतिनिधियों से रूबरू हुए जिसके लिए राजस्थान की सभी नगर पालिकाओ और परिषदों निकायों से पार्षदों, सभापति, मेयर और अध्यक्षो को आमंत्रित किया गया था पार्टी की और से जेसलमेर नगर परिषद में भी निमन्त्रण आया। 
     राजस्थान की ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल बाड़मेर लाइव के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष की मीटिंग में यहां से सभापति सहित मेयर नो पार्षद ही जयपुर पहुँचे जबकि जेसलमेर में पार्टी के 27 पार्षद है। मनोनीत और समर्थनन दे रहे वो भी 27 में से मात्र 9 पार्षदों के जाना शेष का नही जाना कई सवाल खड़े करता है। 
    इससे साफ है की नगर परिषद जेसलमेर में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। अलबत्ता जयपुर विजिट थी तो पार्षद पति और पार्षद पत्नियां भी एन्जॉय करने गए। नगर परिषद के उप सभापति भी जयपुर नही गए। कोई तो वजह होगी। पार्टी का उच्च नेतृत्व बुलाये और पार्षद न जाये ऐसा होता नही है, लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बुलाने पर भी पार्षदों का ना आना ना केवल पार्षदों का पार्टी से मोहभंग बताता है अपितु अमित शाह बीजेपी नेताओं में घटती छवि को भी दर्शाता है।

Post a Comment

0 Comments