
सीतामढ़ी के रीघा से विधायक हैं यह। बीते 10 दिन से बाढ़ पीड़ितों के बीच मजदूर की तरह लगे हुए है। रात में उन्हीं के बीच सो जाते है। ऐसे भी नेता हैं बिहार में।
विधायक अमित कुमार" टुन्ना" का कार्य काबिले तारीफ है, उनके द्वारा लगातार कभी कमर भर पानी तो कभी गर्दन पानी पार करके लोगों तक खुद अपनी हाथों से राहत पहूंचाने का कार्य कर रहे हैं। शनिवार को भी रीगा प्रखंड के गणेशपुर बभनगामा, कुशुमपुर बखरी सुप्पी प्रखंड के सुप्पी, रमनगरा आदि गांवों में जाकर अपने हाथों से लोगों तक राहत पहुँचाया। राहत शिविर अपने खर्च से चला रहे हैं। खुद हलवाई के साथ लग जाते हैं और बाढ़ निर्वासितों को खुद खिलाते भी हैं।