
मिली जानकारी के मुताबिक, बरहन क्षेत्र के नगला बेल निवासी ललिता टीबी वार्ड में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने शुक्रवार को उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नई आठ मंजिला इमारत भेज दिया. टीबी वार्ड से अल्ट्रासाउंड केंद्र की दूरी करीब पांच सौ मीटर है. मरीज के साथ आया थी, लेकिन अल्ट्रासाउंड सेंटर तक जाने के लिए स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया गया. ऐसे में मरीज के परिजन रामबाबू कंधे पर ही ऑक्सीजन सिलिंडर को रखकर चलने लगे.

इस मामले को लेकर जब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि सभी वार्ड, ओपीडी में स्ट्रेचर दिए गए हैं. मरीज को स्ट्रेचर क्यों नहीं मिला, इसका पता कराता हूं. जिन विभागों में अल्ट्रासाउंड मशीन हैं, उनको वहीं सुविधा मिलेगी, इसका जल्द ही ऑर्डर जारी करता हूं.