
अब नितिन गडकरी के एक वक्तव्य में सरकार की और भी किरकिरी कर डाली है। अर्थव्यवस्था और बेरोज़गारी के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर पहले से ही बैठी सरकार पर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उसके कामकाज के तरीके पर सवाल उठ दिया है। नागपुर में मदर डेयरी के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि मैं किसी प्रोजेक्ट में सरकार की मदद नहीं लेता। सरकार जहां भी हाथ लगाती है, वहां सत्यानाश हो जाता है।
गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक संत ने कहा कि आप अपने सामाजिक आर्थिक जीवन को खुद बनाते हैं। तब से मैंने सरकार पर और भगवान पर भरोसा रखना बंद कर दिया। ना मैं सरकार से मदद मांगता हूं, ना जाता हूं। मदर डेयरी का अपवाद छोड़कर मेरा अनुभव है कि जहां सरकार हाथ लगाती है वहां सत्यानाश हो जाता है। कुछ अच्छा काम चल रहा है उसके लिए बधाई।’