
उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। महिला ने जब इनकार किया तो उसकी पिटाई कर उसको जान से मारने की धमकी दी गई।
महिला ने इसकी शिकायत एडीजी प्रेम प्रकाश से की जिस पर महिला के पति और उसके दोस्तों पर वाईफ स्वैपिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला की माने तो उसका पति अक्सर फार्म हाउस में नाइट पार्टी करता है।

पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन जब कोई कार्यवाही नही हुई तो वो एडीजी से मिली। एडीजी के आदेश के बाद महिला के पति और उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़ित महिला इस समय अपने रिश्तेदार के घर पर रह रही है और उसको वहां पर भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।