Breaking News
Loading...

कोरोनाबन्दी में पूर्व आईएएस ने गायिका को भेज दिए अश्लील मैसेज, होगी जांच

livehindustansamachar.com - डायरेक्टर ने अश्लील ...    हल्द्वानी।। प्रदेश के एक पूर्व आईएएस पर मुंबई में रहने वाली गायिका ने सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाया है। ऑनलाइन मिली शिकायत के बाद डीजी कानून व्यवस्था ने एसएसपी नैनीताल को जांच के आदेश दे दिये हैं। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार के अनुसार गुरुवार को ही उनको मेल से एक युवती की शिकायत मिली। 
    जो खुद को उत्तराखंड की ही रहने वाली और वर्तमान में मुंबई में गायिका बता रही है। उसने शिकायत में लिखा है कि उसकी नैनीताल के एक पूर्व आईएएस से सोशल साइट पर सामान्य बातचीत थी। लेकिन लॉक डाउन में पिछले कुछ दिन से वे लगातार उसे कई बार अश्लील मैसेज कर रहे हैं। जिस से वे परेशान है। युवती की शिकायत के बाद डीजी ने एसएसपी नैनीताल को किसी महिला अधिकारी से इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए।