
आज हम आपको शख्सियत से मिलाएगे जो दुनिया के सबसे दुर्लभ वकील साहेब रूप में जाने जाते है वह मूलतः उत्तर प्रदेश के वाराणसी से है, इनका नाम आचार्य श्याम उपाध्याय जी है, जो न्यायालय मे केवल संस्कृत में ही काम करते हैं।
आदरणीय वकील साहब 1978 से ही अदालत के सभी न्यायिक कार्य - न्यायालय शपथपत्र, आवेदन, दावा, पावर ऑफ अटॉर्नी और यहां तक कि बहस भी संस्कृत में ही कर रहे हैं..!!