पेट बाहर निकलने के क्या कारण होते हैं?
Headline News
Loading...

Ads Area

पेट बाहर निकलने के क्या कारण होते हैं?

   हर व्यक्ति चाहता है कि वह सुंदर दिखाई दे।परंतु अगर उसका पेट बाहर है तो उसकी सुंदरता फीकी पड़ जाती है। परंतु कुछ लोगों का जाने-अनजाने में पेट बाहर निकल आता है।
इसके कई कारण हो सकते हैं-
खाना खाने के बाद एक ही जगह पर बैठे रहना
अधिक फैट वाला भोजन करना
खड़े होकर पानी पीना
तली भुनी चीजों का अधिक प्रयोग करना
पेट में गैस बनना
भोजन का ना पचना
पाचन प्रणाली का खराब होना
    पर्याप्त मात्रा में पानी ना पीने से भी पेट बाहर निकलने लगता है क्योंकि अगर हम पानी पर्याप्त मात्रा में पीते हैं तो हमारे शरीर के अंदर जो भी अपशिष्ट पदार्थ होते हैं वे मूत्र के रास्ते बाहर निकल आते हैं। परंतु अगर हम पानी कम पीते हैं तो अपशिष्ट पदार्थ हमारे अंदर ही रह जाते हैं जिससे कि पेट बढ़ने लग जाता है। योग ना करना भी पेट बढ़ने का कारण हो सकता है। जो लोग पैदल नहीं चलते हैं उनका भी पेट बढ़ने लगता है।

Post a Comment

0 Comments