हाथ या पैर का सुन्‍न पड़ना किस विटामिन की कमी से होता है?
Headline News
Loading...

Ads Area

हाथ या पैर का सुन्‍न पड़ना किस विटामिन की कमी से होता है?

     आपने देखा होगा कि कई बार अचानक ही हाथ या पैर सुन्न पड़ जाते हैं। उनमें अजीब सी झनझनाहट होने लगती है। आमतौर पर ये गंभीर बात नहीं है, पर अगर बार-बार कोई अंग सुन्न हो रहा है या इस तरह का असर देर तक रहता है तो डॉक्टर से मिलना भी जरूरी है।
    सुन्नपन की स्थिति में किसी स्पर्श का एहसास नहीं होता, किसी काम को करना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी दर्द और कमजोरी भी महसूस होती है। आमतौर पर यह समस्या गंभीर नहीं होती और कुछ मिनटों के बाद खुद से या थोड़ी बहुत मालिश के बाद ठीक भी हो जाती है। पर इसका जल्दी-जल्दी होना या देर तक असर रहना किसी अन्य रोग का लक्षण भी हो सकता है।
इसका मुख्य कारण हैं रक्तसंचार का बाधित होना
    अंग के सुन्न होने या झनझनाहट का मुख्य कारण वहां रक्त संचार की कमी है। जब शरीर के किसी भी अंग में अधिक समय तक दबाव होता है या रक्त संचार ढंग से नहीं होता तो शरीर की नसों पर असर पड़ने लगता है। इससे शरीर के अंगों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और रक्त संचार नहीं हो पाता है, जिससे उन अंगों में झनझनाहट होने लगती है या वे सुन्न हो जाते हैं।
    हालाँकि सुन्नपन के कई कारण हो सकते हैं और दर्द बढ़ने पर फिजियोथेरेपी व दवाओं से आराम मिलता है। पोषक तत्वों की कमी से भी ऐसा हो सकता हैं। 
     विटामिन बी-12, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम की शरीर में कमी होने पर हाथ व पैर सुन्न पड़ने लगते हैं। ऐसे में थकावट व आलस का एहसास भी लगातार होता है। खान-पान में इन सभी तत्वों को शामिल कर, इनकी कमी दूर की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments