गैस सिलेण्डर की निकाली शव यात्रा, केन्द्र सरकार पर लगा मंहगाई बढ़ाने का आरोप
Headline News
Loading...

Ads Area

गैस सिलेण्डर की निकाली शव यात्रा, केन्द्र सरकार पर लगा मंहगाई बढ़ाने का आरोप

    ललितपुर।। पूरा देश जहा महंगाई की मार चुपचाप झेल रहा है तो वही वह आने वाले चुनावो में अपनी खुन्नस निकालने के इंतज़ार में ही बैठा है। वही विपक्ष भी मोदी सरकार को बढ़ती हुई महंगाई पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश आवाहन पर गैस के बढ़े हुए दामों को लेकर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकित यादव के नेतृत्व में गैस सिलेंडर की अर्थी यात्रा निकली गई जो घंटाघर से पेट्रोल पंप, नझाई बाजार, जूता लाइन से होते हुए सावरकर चौक से लोहा पीतल बाजार, कटरा बाजार होते हुए घंटाघर पर गैस सिलेंडर की शव यात्रा का दहन करके प्रदर्शन किया गया। 
    जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार आज सरकार गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम आए दिन बड़ा रही है उससे गरीब जनता परेशान हैं, तो बेरोजगार नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है और केन्द्र सरकार रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है। महंगाई अपने चरम पर है जिससे किसान दम तोड़ रहा है। किसान बेरोजगार शोषित मजदूरों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। 
    वही संजय जाटव प्रदेश सह सचिव यूथ कांग्रेस ने कहा की सरकार हर मोर्चे पर फेल है इनकी करनी और कथनी में बड़ा अंतर है। आज गैस के दाम हर दिन बढ़ा दिए जा रहे एक महीने के अंदर गैस के दाम आसमान छू रहे है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावा नगर अध्यक्ष हरिबाबू शर्मा, शरीफ जावेद, उबेश खान, रामनरेश दुबे, प्रदीप रिछारिया, पुनीत देवलिया, मनीष श्रीमाली, नवनीत किलेदार, रोहित कुशवाहा, सोनू शुक्ला, मोहित शर्मा, जुनैद पठान, रोमान, रेखा राजा, शेरसिंह यादव, मुन्ना सिरोठिया, अंकित पंथ, रामजीवन राजपूत, रामलाल कुशवाहा, सौरभ रैकवार, दीपेंद्र रावत, दशरथ कुशवाहा, प्रेम आदि बहुत से युवा कांग्रेस के साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments