सीएलजी की बैठक हुई संपन्न कई अहम मुद्दो पर हुई चर्चा
बिना वजह कोई रात में 10 बजे के बाद घूमता पाया गया तो तुरंत हवालात में किया जाएगा बंद
बांसवाड़ा/राजस्थान।। जिले के कलिंजरा कस्बे मे आज थाना परिसर मे सीएलजी कि मीटिंग हुई, जिसमे थाना क्षेत्र के कई गावो लोग एवं जन प्रतिनिधि शामिल हुए एवं लोगो ने कई अहम मुद्दे उठाये। थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया की आजकल फ्रॉड कॉल मे अपराध ज्यादा ही बड़ता जा रहा है जिसका पड़े लिखे शिक्षित लोग ठगी का शिकार हो रहे है। इसकी रोकथाम स्वय के द्वारा होनी चाहिए जिससे ज्यादा जागरूकता ज्यादा फेलेगी और लोगो मे स्कारातमक संदेश जायेगा।
कपिल पाटीदार ने यह भी बताया कि ठगी करने वाले ज्यादातर बिहार बंगाल तरफ के होते हैं जिन्हें पकड़ बना बहुत मुश्किल का कार्य होता है इससे अच्छा ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहें एवं जागरूक बने।
पाटीदार ने बताया की यदि अपने गांव मोहल्ले में कहीं भी कोई अनजान व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी चौकि या थाने में देवें जिससे पुलिस को वारदात का खुलासा करने में आसानी हो और आजकल कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म संप्रदाय के खिलाफ गलत पोस्ट गलत कमेंट या भड़काऊ वीडियो डालने वाले के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी।
थाना अधिकारी ने बताया कि जो भी व्यक्ति बिना वजह रात्रि के समय 10:00 बजे के बाद घूमता पाया गया तो तुरंत उसे पकड़कर हवालात में बंद कर दिया जाएगा, जिसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट या बिना लाइसेंस के पाया जाता है तो बिना किसी सिफारिश के सीधा चालान कर दिया जाएगा जिसके जिम्मेदार भी वह स्वयं होंगे।
बैठक में मौजूद थाना अधिकारी कपिल पाटीदार, एएसआई दिनेश चंद्र लबाना, हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र पाटीदार, जीप चालक संजय पाल सिंह, गजराज सिंह राणावत, रफीक पटेल, राजदीप राणावत, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, मनोहर भट्ट, इरशाद मोहम्मद आदि समाजसेवी एवं समस्त दूसरे गांव के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से जनता की सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। यह जानकारी कलिंजरा थाना एसएचओ कपिल पाटीदार ने दी।