ओवैसी से महाराष्ट्र सरकार से जुड़े उस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी जिसमें महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया था कि उन मदरसों की मान्यता रद्द कर दी जाए जहां इंग्लिश, मैथ्स, साइंस सब्जेक्ट नहीं पढ़ाए जाते। महाराष्ट्र सरकार उस समय अधिक विवादों में रही जब उसने फैसला किया कि उन मदरसों की मान्यता रद्द कर दी जाए, जहां औपचारिक शिक्षा नहीं दी जाती।
विवादास्पद नेता ने आगे कहा कि 250 सालों में भारत की मुस्लिम जनसंख्या हिंदुओं की जनसंख्या के बराबर होगी। उन्होंने आगे कहा, ‘आरएसएस महात्मा गांधी को देश के बंटवारे के लिए दोषी ठहराता है जो गलत और भटकाने वाली बात है। एसपी और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। देश में सांप्रदायिक हिंसा इन्हीं दोनों की गंदी राजनीति के कारण हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी यूपी में 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
