रेलवे का नया एप, चलती ट्रेन से होगी एफआईआर
Headline News
Loading...

Ads Area

रेलवे का नया एप, चलती ट्रेन से होगी एफआईआर

    नई दिल्ली।। देश की राजधानी में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस एक नई पहल लेकर आई है। जिसके तहत दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन या मूङ्क्षवग ट्रेन में कोई अपराध होने पर आपको एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने आने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस रेलवे की मदद से चार डिजिट का एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने वाली है। साथ ही एक ऐप भी बनाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीम सेन बस्सी ने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर 1512 होगा। जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। इसका काम अंतिम चरण में है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े पुलिस और नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशनों और चलती रेलगाडि़यों में होने वाले अपराधों में अधिकतर मामलों में पीडि़त मुकदमे दर्ज नहीं करा पाते हैं। इसकी बड़ी वजह उनके ट्रेन पकड़ने की जल्दी होती है। 
    कई मामलों में पीडि़त को ट्रेन में सफर करते हुए पता लगता है कि उनके साथ चोरी की या इसी तरह की कोई अन्य वारदात हो गई है। ऐसे में अधिकतर पीडि़त चाहते हुए भी दिल्ली के उस रेलवे स्टेशन से संबंधित पुलिस थाने नहीं आ पाते थे।इसी तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह चार डिजिट का हेल्पलाइन नंबर को जारी किया जाएगा। ऐप के माध्यम से लोग मूङ्क्षवग ट्रेन से मोबाइल फोन से भी एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। सभी रेलवे पुलिस थानों को आदेश होगा कि इसमें कोई कोताही न बरती जाए। पीडि़त को तुरंत थाने आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर ही पीडि़त को बुलाया जाएगा।इस एप के जरिए देश के किसी भी कोने से दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।