Breaking News
Loading...

मेंहगाई को मात, अब आप 1 लीटर पेट्रोल में 200 किमी का सफर तय कर सकेंगे

मेंहगाई को मात।
- 80 सीसी टू-स्ट्रोक असेंबल इंजिन
- 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
- पैडल मारने के बाद क्लच छोड़ने पर हो जाएगी स्टार्ट
- पेट्रोल टैंक की क्षमता 2 लीटर
- पेट्रोल खत्म हो जाने पर पैडल द्वारा भी चलाई जा सकती है।

    आपने अब तक दुनिया में एक से बढ़कर एक और अनोखी साइकिलें देखी होंगी, लेकिन क्या आपने ऐसी साइकिल के बारे में सुना है, जो सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 200 किमी का सफर तय कर सके। जी हां, यह सच है। महेसाणा में रहने वाले एक युवक राजकमल ने ऐसी ही अनोखी साइकिल डिजाइन की है।
    ऑटो मोबाइल इंजीनियर राजकमल अब इसे आकर्षक लुक दे रहे हैं। इसके बाद साइकिल सरकार की स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजी जाएगी। शासकीय स्वीकृति के बाद साइकिल आएगी बाजार में। इसकी कीमत सिर्फ 20 से 23 हजार रुपए के बीच होगी। इस अनोखे प्रोजेक्ट में उन्हें लगभग तीन साल का समय लगा।