Breaking News
Loading...

पति ने दी कोचिंग, पत्नी बनेगी IAS Officer

पति ने दी कोचिंग, पत्नी बनेगी IAS Officer
  तस्वीर में काला चश्मा लगाए बीच में खड़ी कल्पना रावत हैं। यूपीएससी परीक्षा 2024 के रिजल्ट में कल्पना ने 76वीं रैंक हासिल की है। इनकी शादी 2021 बैच के आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह से दिसंबर 2024 में हुई थी। सूर्य प्रताप सिंह अपनी पत्नी की नोट्स बनाने में मदद करते। उन्हें कोचिंग देते। लगातार मोटिवेट भी करते रहे। तीसरे प्रयास में कल्पना ने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की और अब वह भी आईएएस अफसर बनेंगी।
पति ने दी कोचिंग, पत्नी बनेगी IAS Officer
  सूर्य प्रताप सिंह अभी बिहार के रोहतास जिले में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। कल्पना का घर यानी ससुराल यूपी के पीलीभीत में है। उनके ससुर बाबूराम गंगवार ने पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटी है। वह कहते हैं- अब हमारे घर में दो-दो अफसर हैं। कल्पना का मायका हरियाणा के सोनीपत जिले के जाजल गांव में है।