हैदराबाद के एक मोलवी ने पतंजलि के प्रोडक्ट्स के खिलाफ फतवा जारी करते हुए लोगो से अपील की है की इसको ना खाएं इसमें गो मूत्र है जो हराम है .विदेशी कंपनियों के इशारे पर पहले मिडिया पतंजलि प्रोडक्ट्स के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही थी अब इसमें मोलवी भी शामिल हो गए हैं यह मुर्ख मोलवी उस गो मूत्र को हराम बता रहा है जिससे केंसर, दमा, जैसी अनेको बीमारियों को ठीक करने की शक्ति है. गो मूत्र में नाइट्रोजन, फास्फेट, केल्सियम, मैग्निश्यम, यूरिया, यूरिक अम्ल, पोटेशियम, सोडियम कार्बोलिक अम्ल , लेक्टोज एवं कई हारमोंस पाए जाते हैं जो कई रोगों को ठीक करने के काम आते है जबकि गो गो मांस खाने से ह्रदय के रोग, डाईबिटिज और कई प्रकार के रोग होते हैं लेकिन मोलवी इसको हराम नहीं मानते हैं।
गरीबो की मुंह से छिनकर कर गोमांस के उत्पदान के लिए लिए गाय को कई प्रकार के अन्न खिलाये जाते हैं लेकिन मोलवी इसको हराम नहीं मानते हैं, मांस के लिए गाय को काटने से ध्वनि, वायु, जल प्रदुषण होता है लेकिन मोलवी इसको हराम नहीं मानते हैं .
ज हां पिने की लिए पानी नहीं है वाही दूसरी और एक किलो गोमांस उत्पादन के लिए १२ हज़ार लीटर पानी की बर्बाद होती है लेकिन गोमांस खाने को मोलवी हराम नहीं मानते हैं, गोमूत्र तो बहाना है असल में पतंजलि निशाना है।
