आप जीवन जीने के लिए किन वस्तुओं या बातों को जरुरी मानते हैं. शायद अधिकतर लोगों का जवाब धन-दौलत, परिवार, दोस्त आदि चीजें होंगी लेकिन इन सभी भौतिक वस्तुओं के साथ आपको प्रेम, अपनापन, सम्मान की भी जरुरत होती है. लेकिन जरा सोचिए अगर आपके जीवन में सम्मान न होकर केवल अपमान हो तो. वास्तव में अधिकतर व्यक्ति कुछ ऐसे काम करते हैं जिनके कारण उन्हें अपमान मिलता है. आइए हम आपको बताते हैं गरुण पुराण के अनुसार ऐसा कोई भी काम जिसे आप बेशक साफ नियत से भी करें लेकिन उन्हें करने से हमेशा अपमान ही मिलता है.दरिद्र होकर दाता होना
जब कोई गरीब व्यक्ति अपनी हैसियत से अधिक दान देता है तो उसे व उसके परिवार को धन से संबंधित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यदि ऐसा वह बार-बार करता है तो कई बार स्थिति बहुत ही कठिन हो जाती है.ऐसा कुछ लोग दूसरों को दिखाने के लिए भी करते हैं, लेकिन इस दिखावे में वह यह भूल जाते हैं कि इसके कारण उसके परिवार को परेशानी हो सकती है. इसलिए दान देते समय अपनी आर्थिक स्थिति जरूर देख लेना चाहिए, नहीं तो आगे जाकर अपमान का सामना करना पड़ सकता है.
धनवान होने पर भी कंजूस होना
अगर आपके पास पर्याप्त धन है और फिर भी आप कंजूस हैं तो इसके कारण भी आपको अपमानित होना पड़ सकता है. सोच-समझकर पैसा खर्च करना अच्छी बात है, लेकिन जब ये जरूरत से ज्यादा हो जाता है तो आप कंजूस की श्रेणी में आ जाते हैं. जिस जगह जितना खर्च करना जरूरी है, उतना तो करना ही चाहिए. अगर आप वहां से भी पैसा बचाने की कोशिश करेंगे तो लोग आपको कंजूस ही समझेंगे. कंजूस लोगों को अपनी इस आदत के कारण कई बार अपमान का सामना करना पड़ता है. इसलिए पैसों का सही उपयोग करें, लेकिन कंजूस न बनें.
दुष्ट लोगों की सेवा करना जो लोग दुष्ट यानी बुरे काम करने वाले लोगों के साथ रहते हैं व उनकी सेवा करते हैं अर्थात उनकी बात मानते हैं, ऐसे लोगों को भी अपने जीवन में कभी न कभी अपमानित जरूर होना पड़ता है. जो लोग बुरे काम करते हैं, वे हमेशा अपने निजी स्वार्थ के बारे में सोचते हैं. जरूरत पड़ने पर वह अपने साथी को भी बलि का बकरा बना सकते हैं. जिस दिन इन लोगों की सच्चाई सामने आती हैं इनके परिवार वालों की भी शर्मिंदा होना पड़ता है. उनके साथ-साथ ऐसे लोगों के साथ रहने वाले लोगों भी अपमानित होना पड़ता है. इसलिए बुरे काम करने वाले लोगों से दूर रहने में भलाई है.
किसी का अहित करते हुए मृत्यु होना
अगर किसी का नुकसान करते हुए आपकी मौत हो जाती है तो ये भी अपमान का कारण है. हालांकि मृत्यु के बाद मान-अपमान का कोई महत्व नहीं रह जाता, लेकिन आपकी सालों से कमाई इज्जत पर इसका असर जरूर पड़ता है. आपके परिवार व आने वाली
