Breaking News
Loading...

रैगिंग के दौरान दिखाते है पोर्न और फिर वैसा ही करने का कहते है

     भोपाल।। तमाम कोशिशों के बावजूद कॉलेजों में रैगिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया गया है। छात्रों का आरोप है कि सीनियर्स उन्हें पॉर्न वीडियो दिखाते हैं और वैसे ही हरकत करने के लिए मजबूर करते हैं। मामला मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का है।
    जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रों ने नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, पीड़ित छात्रों में ज्यादातर आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। 
    रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी छात्र भी आंध्र प्रदेश के ही रहने वाले हैं। पांच में चार छात्र बीटेक सेकेंड इयर और एक थर्ड इयर का छात्र है।
    पीड़ित छात्रों ने बताया कि काफी दिनों से सीनियर्स उन्हें परेशान कर रहे हैं और हॉस्टल बुलाकर जबरन पॉर्न क्लिप दिखाते हैं और वैसी ही हरकत करने को कहते हैं। छात्रों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत मैनेजमेंट से भी की थी, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
   जबकि इस बारे में कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच कर रहे हैं।