Breaking News
Loading...

जिहाद वाला लव : जाल में फंसाया, धर्म बदलवाया, फिर छोड़ दिया

    आगरा।। मोहब्बत के लिए हिन्दू से मुसलमान हो गई। धर्म बदला, परिवार से बगावत की, अपनी सारी कमाई पति को दे दी पर अब उसी ने धोखा दे दिया। एटीएम से सारे पैसे निकाल लिए और छोड़कर भाग गया।
     आगरा को मोहब्बत की नगरी कहा जाता है लेकिन इस नगरी में मोहब्बत के नाम पर बबीता (काल्पनिक नाम) के साथ जो कुछ हुआ है, उसे जानने के बाद शायद ही अब मोहब्बत के लिए कोई लड़की इतना कुछ करने का साहस जुटा पाएगी।
     सदर थाना क्षेत्र की एक युवती ने प्यार की खातिर परिवार से बगावत कर अपना धर्म तक बदल दिया। चार साल तक प्रेमी सलमान उसके साथ रहा और फिर अचानक छोड़ कर चला गया। फ़िलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
    लोगों का कहना है कि सदर के पक्की सराय की रहने वाली युवती जो प्यार की खातिर हिन्दू से मुसलमान बन चुकी है, लव जिहाद का शिकार हो गई है। चार साल पहले बैंक में काम करने वाली बबीता को सलमान ने अपने प्यार के जाल में फंसाया।
    बबीता ने उसकी बातों में आकर धर्म परिवर्तन कर लिया। इस बीच सलमान बबीता के साथ किराये के मकान में रहने लगा। चार साल तक साथ रहने के बाद अब वह उसे छोड़कर भाग गया है।
     सलमान ने बबीता के एटीएम से सारे पैसे निकाल लिए। अब सदर थाना पुलिस में मामले की जांच कर रही है। अब इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बजरंग दल के कार्यकर्ता बबीता को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से इंसाफ दिलाने की मांग की है।