
रोहित शेट्टी ने असफलता के लिए सीधे तौर पर शाहरुख खान की मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन टीम को जिम्मेदार ठहराया। इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि फिल्म इसलिए नहीं चली क्योंकि यह अच्छी नहीं बनी थी। इस पर रोहित शेट्टी भड़क उठे।
दरअसल, शेट्टी इस बात से निराश हैं कि यह फिल्म 200 करोड़ रुपए का भी आंकड़ा नहीं छू सकी थी। और इस वजह से काफी नुकसान हुआ है।
इससे पहले फिल्म के न चलने का कारण बताते हुए शाहरुख खान की टीम ने कहा था कि उनके असहिष्णुता वाले बयान का नुकसान फिल्म को झेलना पड़ा था। गौरतलब है कि दादरी कांड के बाद शाहरुख खान ने बयान दिया था कि देश में असहिष्णुता का माहौल है।
