Breaking News
Loading...

अब लाइसेंस RC जरुरी कागजात को साथ रखने की जरुरत नहीं, जाने कैसे ?

अब लाइसेंस RC जरुरी कागजात को साथ रखने की जरुरत नहीं, जाने कैसे ?
    आप गाड़ी के जरुरी कागजात को साथ रखना भूल जाते हो या उन्हें खोने का डर रहता है तो आपको नहीं रखने होंगे साथ ये कागजात – बस एक क्लिक में सारा काम हो जायेगा।  
    मोदी सरकार का डिजिटल इंडिया को लेकर एक सकारात्मक रवैया रहा है। भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी डिजिटल इंडिया को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे है। NIC यानि (नेशनल इनफार्मेशन सेंटर) की मदद से सरकार एस डिजिटल लॉकर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमे आप परिवहन से समन्धित कागजात को डिजिटल रूप में रख सकते है।
   इस योजना पर अगस्त से काम चल रहा है जल्दी ही ये परिवहन का डिजिटल लॉकर लॉन्च कर दिया जायेगा। जिससे आपको गाड़ी के डाक्यूमेंट्स और ड्राइविंग लाइसेंस को साथ रखने की जरुरत खत्म हो जाएगी। पुलिस जब आप से ये कागजात मांगेगी तो आप अपने स्मार्टफोन से अपने डिजिटल लॉकर से सारे कागजात दिखा सकेंगे और ये पुलिस को मनना जरुरी होगा। 
    तेलंगाना में एक ऐसे ही एप्प का प्रयोग किया जा रहा है और वो काफी सफल भी रहा है जिसका नाम है RTA म वॉलेट। इस पोस्ट को शेयर जरूर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसके बारे जानकारी मिले। जानेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया। जय हिन्द   ....... 
Tags