नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कैबिनेट में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया। एन्वायरन्मेंट मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर को राज्य मंत्री से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। तीन मंत्रियों ने अंग्रेजी में शपथ ली। पांच पुराने मंत्रियों निहालचंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुखभाई डी वासवा अौर एमके कुंदरिया ने इस्तीफा दिया है। 75 साल से ऊपर के नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया। महाराष्ट्र के नेता और आरपीआई चीफ रामदास अठावले शपथ लेते वक्त अपना नाम पढ़ना ही भूल गए। प्रेसिडेंट ने उन्हें तीन बार टोका। दो बार खुद लाइनें पढ़ीं। अब सबसे युवा मंत्री अनुप्रिया पटेल हैं। यूपी से सांसद अपना दल की अनुप्रिया 35 साल की हैं। मई 2014 में सरकार बनने के बाद पिछला और इकलौता फेरबदल नवंबर 2014 में हुआ था। इस बदलाव से पहले मोदी ने कहा कि इसे फेरबदल नहीं, विस्तार कहिए। शिवसेना कोटे से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया।
शपथ ग्रहण के हाइलाईट्स...
11:34 AM: महाराष्ट्र के धुले से सांसद सुभाष राम राव भामरे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे कैंसर सर्जन हैं। अंग्रेजी में शपथ ली।
11:34 AM: पीपी. चौधरी राजस्थान के पाली से सांसद है। चौधरी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। पहली बार सांसद बने हैं चौधरी।
11:32 AM: सीआर. चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वो राजस्थान के नागौर से सांसद हैं। राजस्थान सरकार में नौकरशाह रहे चुके हैं।
11:31 AM:अपना दल की मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे कुर्मी नेता हैं।
11:30 AM:मनसुख भाई मंडाविया गुजरात से आते हैं। राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
11:29 AM: कृष्णा राज ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राज यूपी से आती हैं।
11:28 AM: उत्तराखंड के बीजेपी नेता अजय टमटा ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
11:27 AM: महेंद्र नाथ पांडे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे यूपी के चंदौली से सांसद हैं।
11:25 AM:जसवंत सिंह ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे गुजरात से सांसद हैं।
11:23 AM:अर्जुनराम ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे राजस्थान के बीकानेर से सांसद हैं। मेघवाल पूर्व आईएएस अफसर हैं।
11:22 AM:एमजे अकबर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वो मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। अंग्रेजी में शपथ लिया।
11:20 AM:गुजरात के नेता पुरुषोत्तम रूपाला ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
11:18 AM:मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य अनिल माधव दवे ने शपथ ली।
11:15 AM: महाराष्ट्र के दलित नेता रामदास अठावले ने शपथ ली। वे आरपीआई चीफ हैं। शपथ के दौरान उन्हें बोलने में मुश्किल हुई। राष्ट्रपति ने तीन बार टोका। दो लाइनें खुद पढ़ीं।
11:13 AM: दिल्ली से सांसद विजय गोयल ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं।
11:09 AM: कर्नाटक के बड़े नेता रमेश चंदप्पा ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे चौथी बार लोकसभा में पहुंचे हैं। अंग्रेजी में शपथ ली।
11:09 AM: दार्जिलिंग से सांसद एसएस अहलूवालिया ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे वाजपेयी सरकार के दौरान भी मंत्री रह चुके हैं।
11:07 AM: मध्य प्रदेश से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
11:01 AM: राष्ट्रगान के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू।
11:01 AM: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे। कुछ ही मिनट में शपथ।
10:25 AM:रामशंकर कठेरिया ने कहा, ''मैंने कुछ बयान दिए हैं, लेकिन हमेशा एक हद में रहकर अपनी बात कही है। लेकिन अगर पार्टी कुछ और सोचती है तो ये मेरे लिए सबक है। अमित शाहजी ने मुझे पार्टी के साथ काम करने को कहा है।"
10:32 AM:आरपीआई सांसद और महाराष्ट्र के नेता रामदास अठावले ने कहा कि मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं दलितों और गरीबों के कल्याण के लिए बीआर अंबेडकर के सपनों को पूरा करूंगा।
10:43 AM:असम के नौगांव से सांसद राजेश गोहैन ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी है। मैं लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने की कोशिश करूंगा।
10:21 AM: मेघवाल के समर्थकों ने भारत माता की जय और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए।
10:20 AM:राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल को मंत्री बनाया जाना तय है। मेघवाल साइकिल से राष्ट्रपति भवन के लिए निकल चुके हैं।
कहा जा रहा था कि फेरबदल में शिवसेना के अनिल देसाई को मोदी मंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सोमवार को शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनसे कैबिनेट फेरबदल पर कोई बातचीत नहीं की गई।
उद्धव के मुताबिक, शिवसेना भीख नहीं, अपना हक मांग रही है। उन्होंने ये भी कहा कि हमें आधा नहीं, बल्कि अपना पूरा हक चाहिए। बता दें कि मोदी सरकार बनने वक्त भी काफी ड्रामा हुआ था। 18 सांसदों वाली शिवसेना की डिमांड ज्यादा थी। लेकिन सिर्फ अनंत गीते को मंत्री बनाया गया था। नाराजगी ऐसी थी कि तीन दिन बाद अनंत गीते ने काम संभाला था।
