Breaking News
Loading...

फ़िल्म अभिनेता शेखर सुमन को घर नहीं मिलने पर बिल्डर के खिलाफ की पुलिस स्टेशन में शिकायत

    मशहूर फ़िल्म अभिनेता व शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके शेखर सुमन पिछले लगभग एक महीने से मालाड पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहे हैं बताया जा रहा हैं की शेखर सुमन अपने किसी करीबी बिल्डर को नये घर खरीदने के लिए एडवांस के तौर पर चेक दिये थे, जब वादे के मुताबिक घर नहीं मिला तो शेखर अपना पैसा वापस मांगने लगे लेकिन बिल्डर पैसे देने के बजाय शेखर सुमन को गोल गोल घुमा रहा था जिसके बाद इंसाफ के लिए मालाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी हैं।
    फ़िल्म अभिनेता शेखर सुमन ने बताया की बिल्डर ने जो प्रॉमिस किया था वह अब पूरा करने के वजाय गोल गोल घुमा रहा हैं अगर बिल्डर ऐसा करने लगेंगे तो लोगों का उनपर से विश्वास ही उठ जायेगा इसलिए मालाड पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दिया हूँ।
     सुधीर महाडिक (वरिष्ट पुलिस निरीक्षक) ने बताया की 2014 में शेखर सुमन बिल्डर को सांताक्रुज के कालिना में घर लेने के लिए एक करोड़ 18 लाख रुपया दो बार में दिये थे लेकिन बिल्डर उनको वादे के मुताबिक घर देने के बजाय घुमा रहा हैं जिसके बाद शेखर सुमन आइपीसी की धारा 420 के तहत बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराइ हैं। फिलहाल मालाड पुलिस मामले की जाच कर रही हैं।