14 जुलाई को फिल्म अभिनेता सलमान खान ने महाराष्ट्र महिला आयोग के तीसरे सम्मन का जवाब भेज दिया। अपने विवादित बयान पर कोई सफाई देने के बजाय सलमान ने महिला आयोग के सम्मन देने के अधिकार को ही चुनौती दे दी। यानि आज भी सलमान खान अपने रेप पीडि़ता वाले बयान पर कोई माफी मांगना नहीं चाहते है। पिछले दिनों अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान सलमान ने कहा था कि कुश्ती के अखाड़े से लौटते हुए उन्हें ऐसा दर्द होता था जैसे किसी रेप पीडि़ता को होता है। सलमान का यह बयान पूरी तरह महिलाओं का अपमान करने वाला है। इस बयान के बाद से ही महिला संगठन सलमान से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सलमान माफी मांगने के बजाय महिला आयोग के अधिकारों को ही चुनौती दे रहे हैं। सलमान माफी मांगे या नहीं, यह उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन सवाल उठता है अखिर किसी बलात्कार की शिकार महिला के दर्द का सलमान खान को कैसे अहसास हुआ?
सुल्तान फिल्म की शूटिंग के दौरान कुश्ती के अखाड़े में मशक्कत करने और एक रेप पीडि़ता की पीड़ा में सलमान को कोई फर्क नजर नहीं आता? इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि बेचारी रेप पीडि़ता तो जिन्दगी भर दर्द सहती है जबकि सलमान ने उसी तरह का दर्द कुश्ती के अखाड़े में अनुभव किया तो अब सुल्तान फिल्म से करोड़ों रुपए कमा कर सफलता का जश्न मना रहे हैं। अखाड़े के अपने दर्द की तुलना रेप पीडि़ता के दर्द से करने के बावजूद फिल्म प्रेमियों ने सुल्तान फिल्म को देखा। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। भले ही सलमान ने खुले आम महिलाओं का अपमान किया हो। असल में सलमान को यह पता है कि वे महिलाओं का कितना भी अपमान करें लेकिन भारत में तो उनकी फिल्म हिट हो जाएगी। फिल्म उद्योग में सलमान का कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर होना बताया जाता है। हो सकता है कि तभी उन्हें रेप पीडि़ता के दर्द का अहसास हुआ हो।
