Breaking News
Loading...

जनसुरक्षा की दृष्टि से लॉन्च की गई "निडर"



    आपको बता दें कि 'निडर' का वजन मात्र 250 ग्राम है, जो कि महिलाओं के लिए बनी रिवॉल्वर 'निर्भीक' से आधा है. राइफल फैक्ट्री के अधिकारी के मुताबिक, 'निडर' को इसलिए तैयार किया गया है, जिससे कामकाजी पुरुष और महिलाएं खुद को रास्ते में होने वाली किसी वारदात से बचा सकें.
   22 बोर कैलिबर वाली 'निडर' रिवॉल्वर को कोई भी व्यक्ति जिसके पास लाइसेंस हो, खरीद सकता है. और तो और इसकी कीमत .32 बोर वाली 'निर्भीक' से एक तिहाई कम है. 'निर्भीक' की कीमत 1.22 लाख है जबकि 'निडर' की कीमत मात्र 35 हजार है. 
    सबसे खास बात यह है कि यह राइफल एक राउंड में आठ फायर कर सकती है जबकि 'निर्भीक' की क्षमता मात्र छह गोलियों की है. 'निडर' को आसानी से पर्स, हैंडबैग या पैंट और जैकेट की पॉकेट में रखा जा सकता है.