Breaking News
Loading...

पटना में जाकिर नाईक व ओवैसी के समर्थन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

     पटना।। दिल्ली के जेएनयू के बाद शुक्रवार को पटना भी देशविरोधी नारों का गवाह बना। राजधानी के अशोक राजपथ पर जाकिर नाईक व असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। डीजीपी पीके ठाकुर ने बताया कि घटना की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
    जानकारी के अनुसार पटना में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने एआइएमआइएम सुप्रीमा असदुद्दीन ओवैसी व मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक के समर्थन में जुलूस निकाला। संगठन ने जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में पटना साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद तथा अन्य देश विरोधी नारे लगा
मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश
     पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता मो. रेयाज मोआरि ने कहा कि भारत में मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश रची जा रही है। ऐसा वर्षों से चल रहा है। हर तरीके के मुस्लिम आवाज को, मजहबी आजादी को, खाने व पहनने की आजादी को फासिस्ट ताकतें छीन लेना चाहती हैं।
बिहार में पहली बार लगे देश विरोधी नारे
     बिहार में यह पहला मौका है, जब किसी रैली या प्रदर्शन में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं। पुलिस ने आरंभ में तो ऐसी किसी घटना से इंकार किया, लेकिन जब इसका वीडियो वायरल हो गया तो वह बैकफुट पर दिखी।
एफआइआर दर्ज, दो से पूछताछ जारी
    इस बाबत पूछने पर डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि पीरबहोर थाना में एफआइआर दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। जुलूस की वीडियो रिकार्डिंग की जांच की जा रही है। एसएसपी को जांच का अदेश दिया गया है। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो को जांच के लिए दिल्ली भेज दिया है।