Breaking News
Loading...

इस्लामाबाद में बनेगा पहला हिन्दू मंदिर

    पाकिस्तान संसद की संसदीय समिति ने रिपोर्ट बनाई कि देश की राजधानी इस्लामाबाद में एक भी हिन्दू मंदिर नहीं है इसलिए यहाँ हिन्दू मंदिर बनाया जाये और हिन्दुओ के मूल अधिकारो का सम्मान और रक्षा की जाये, इस हिन्दू मंदिर के लिए समिति ने निर्देश दिया है,
     इस बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक रामलाल ने की उन्होंने मंदिर के साथ साथ हिन्दुओ के शवदाह गृह बनाने की भी मांग की, समिति ने कहा कि इस्लामाबाद में 500 हिन्दू परिवार रहते है और एक भी हिन्दू मंदिर नहीं है अगर कोई हिन्दू मर जाता है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए उसको रावलपिंडी ले जाना पड़ता है, पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यक के लिए सरकार का बर्ताव अच्छा नहीं है,   सरकार कहती है कि हिन्दू मंदिर बनने से सुरक्षा देने में गड़बड़ी हो जाएगी तो जब वो फाइव स्टार होटलों को सुरक्षा दे रही है तो एक मंदिर को सुरक्षा क्यूँ नहीं दे सकते ?