Breaking News
Loading...

सऊदी अरब के मदीना में धमाका 6 मरे

     स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने पैंगंबर मुहम्मद की मस्जिद के नज़दीक सुरक्षा मुख्यालय के पास ख़ुद को उड़ा लिया है. सोशल मीडिया में काला धुंआ और जली हुई कारों का वीडियो भी वायरल हो गया है. इस वीडियो में कार पार्किंग में एक गाड़ी में लगी आग दिख रही है जिसके पास दो शव दिखाई दे रहे है. कुछ अन्य वीडियो में इलाके में एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां देखी जा सकती हैं.
    स्थानीय टीवी चैनल अल-अरबिया टीवी के अनुसार हमलावर ने बम से खुद को तब उड़ाया जब सुरक्षाकर्मी इफ़तार कर रहे थे. सरकार से जुड़े सब्क़ न्यूज़ और ओकाज़ अख़बार ने इसे आत्मघाती हमला बताया है. लेकिन इस धमाके के बारे में विरोधाभासी खबरें भी हैं. ये भी कहा जा रहा है कि मस्जिद के पास हरम की पार्किंग में एक कार में आग लग गई.
    फिलहाल सऊदी सरकार की ओर से हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. मदीना इस्लाम धर्म में मक्का के बाद सबसे पवित्र मानी जाने वाली जगह है. यहां पैगंबर मुहम्मद को दफ़नाया गया था.
    सोमवार को ही इससे ठीक पहले पूर्वी शहर कतीफ़ में एक शिया मस्जिद के पास आत्मघाती हमला होने की ख़बरें आई थीं. कतीफ़ में काफ़ी संख्या में अल्पसंख्यक शिया मुसलमान रहते हैं. इस हमले में हमलावर की मौत हो गई है लेकिन अन्य किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
सउदी अरब में धमाके, तीन जगहों पर फिदायीन हमला, चार सुरक्षाकर्मियों की मौत
    सउदी अरब में एक साथ हुए कई हमलों की दुर्लभ घटनाओं में तीन आत्मघाती हमलावरों ने हमले किए। इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। देश में इस्लामिक स्टेट पहले भी घातक हमले कर चुका है। हालांकि आज के हमलों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले में चार लोगों की मौत हो गई है।
     सउदी अरब में एक साथ हुए कई हमलों की दुर्लभ घटनाओं में तीन आत्मघाती हमलावरों ने हमले किए। इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। देश में इस्लामिक स्टेट पहले भी घातक हमले कर चुका है। हालांकि आज के हमलों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले में चार लोगों की मौत हो गई है।
     इस्लाम के पवित्र स्थलों में से एक मदीना में पैगंबर की मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती विस्फोट किया गया। स्थानीय मीडिया में आयी खबर में यह जानकारी दी गयी है। इसी स्थान पर मुहम्मद साहब को दफनाया गया था। अल अरबिया चैनल की खबर में पार्किंग स्थल में लगी आग को दिखाया गया है, जिसके समीप कम से कम एक शव पड़ा हुआ है।
       चैनल की खबर के अनुसार यह विस्फोट सुरक्षा बलों के पार्किंग क्षेत्र में हुआ है। दो अन्य हमलावरों ने आज तड़के शाही स्थल के समीप खुद को उड़ा लिया। इस स्थल को पूर्व में सुन्नी आतंकवादियों के इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने निशाना बनाया था। शिया बहुल क्षेत्र कातिफ में निवासियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने उस मस्जिद के बाहर अपने को उड़ा लिया जहां प्राय: अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जाते हैं। कातिफ के स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमले में हमलावर मारा गया।
     इससे पहले एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने जेद्दा के रेड सिटी शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास विस्फोट से धमाका किया। गृह मंत्रालय ने बताया कि जेद्दा विस्फोट मामले में दो सुरक्षा अधिकारी घायल हुए हैं।