दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार समेत पांच लोगों को सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है.प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार पर 50 करोड़ के घोटाले का आरोप है. पिछले साल दिसंबर में सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर छापे मारे हैं. उनके खिलाफ पद का दुरूपयोग करने का एक केस दर्ज किया गया था.
राजेंद्र कुमार पर एक कंपनी एंडोवर को फायदा पहुंचाने का आरोप था. सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के अलावा पांच अन्य को भी गिरफ्तार किया है और राजेंद्र कुमार को इनका किंगपिन बताया जा रहा है.चार अन्य में तरुण शर्मा, संदीप कुमार, दिनेश गुप्ता और अशोक गुप्ता शामिल हैं.
प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी से अपने विधायकों को लेकर मुसीबतों में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया झटका लगा है.
