Breaking News
Loading...

जानिये रिजर्व बैंक के तजुर्बेकार गवर्नर उर्जित पटेल के बारें में



   लंबे इंतजार के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल के नाम पर आखिरकार वित्त मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी है.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच हुई मैराथन बैठक के बाद उर्जित पटेल को देश के केंद्रीय बैंक का सर्वोच्च पद सौंपा गया है. हम आपको दे रहे हैं डा. उर्जित पटेल के बारे में कुछ खास जानकारियां...
जन्म एवं शिक्षा
गुजरात में 28 अक्टूबर 1963 को हुआ जन्म
लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स से स्नातक
येल यूनिर्वसटिी से अर्थशास्त्र में पीएचडी
1986 में ऑक्सफोर्ड विवि से एम फिल
अनुभव
बोस्टन और रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी सेवाएं दीं
आईडीएफसी लिमिटेड में मुख्य नीति अधिकारी रहे
विद्युत मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में रहे
गुजरात पेट्रोलियम और आवास बैंक के निदेशक रहे
स्टेट बैंक आफ इंडिया के डायरेक्टर भी रहे हैं पटेल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गैर कार्यकारी निदेशक रहे
मुद्रास्फीति लक्ष्य और रेट सेटिंग पैनल में सलाहकार रहे
मुद्राकोष में सलाहकार के रूप 1990-1995 में काम किया
1995 से 1997 में मुद्राकोष की तरफ से आरबीआई में रहे
2000 से 2004 में राज्य और केंद्र की कई समितियों में रहे
प्रत्यक्ष कर पर बने टास्क फोर्स और प्रतिस्पर्धा आयोग में रहे
आरबीआई का सफर
सात जनवरी 2013 को भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने
इस साल जनवरी में तीन साल के लिए री-अप्वाइंट किया गया
भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं पटेल
राजन से रिश्ते
    उर्जित पटेल अपने काम में एकदम परफेक्ट थे इसलिए उनके रिश्ते रघुराम राजन से बहुत बेहतर रहे. डा. उर्जित पटेल अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भी राजन के साथ काम कर चुके हैं. वहां भी उनके रिश्ते राजन से अच्छे थे. पटेल राजन के गवर्नर नियुक्त होने से पहले ही आरबीआई में आ गए थे.
चुनौतियां
   आरबीआई के नए गवर्नर के पास सबसे बड़ी चुनौती महंगाई कंट्रोल करने की होगी. साथ ही मोदी सरकार के कई अहम सुधारों की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधे पर होगी.