Breaking News
Loading...

मेनका गांधी की अनोखी पहल, डॉटर्स इन लॉ से इन लॉ हटाओ, सोशल मीडिया पर मिल रहा समर्थन

    डॉटर्स इन लॉ से 'इन-लॉ हटाने का सोशल कैम्पेन, सेल्फी विद डॉटर्स के बाद सोशल मीडिया पर यह कैंपेन काफी धमाल मचा रहा है। इसका नाम है डॉटर्स इन लॉ से इन लॉ हटाएं। मेनका के इस कैंपेन से काफी यूजर्स जुड़ चुके हैं। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
      मेनका ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ये मेरी बहू यामिनी और पोती अनुसुइया हैं। दोनों मेरी बेटियां हैं। आप भी अपनी बेटियों के साथ अपनी फोटो शेयर करें और डॉटर्स वीक को सेलिब्रेट करें।
     मेनका के इस फोटो को देखते हुए लोग बेटियों के साथ अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें 11 अगस्त को डॉटर्स डे है। महिला बाल विकास मंत्रालय ने इस दिन को बेहद खास अंदाज में मनाने का कार्यक्रम बनाया है।
     बेटी दिवस मनाने की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया पर मेनका की इस पहल को सराहा जा रहा है। जितनाक रॉय ने लिखा- कानून में भी डॉटर्स इन लॉ से इन लॉ शब्द आउट हो जाना चाहिए। सुप्रिया पटेल ने लिखा है- अच्छा विचार है। हमारी बेटियां सबसे अच्छे की हकदार हैं।
     इस पूरे वीक को डॉटर्स डे के तौर पर मनाया जाएगा। मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया पर हैशटैग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ डॉटर्स वीक नाम से पेज बनाया गया है। इस पर कहा गया है कि आप भी इस पेज से जुडि़ए, अपनीसेल्फी और फोटो शेयर करें।
    डॉटर्स डे के लिए जारी की एक तस्वीर में मंत्रालय ने लिखा है- डॉटर्स इन लॉ से इन लॉ हटाकर ग्रैंड महसूस करो और ग्रैंड डॉटर्स को ग्रैंडर डॉटर्स बनाओ यानी बहुओं को बेटी बनाकर श्रेष्ठ महसूस करो और पोतियों को महान बनाकर बेस्ट महसूस करो।