Breaking News
Loading...

हाईकोर्ट का आदेश भी नहीं माना तो गेट तोड़कर खाली करवाया गया उमर अब्दुल्ला की पत्नी पायल का बंगला

    अकबर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बंगला सोमवार को हाईकोर्ट के आदेश पर जबरन खाली करवाया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सुरक्षाकर्मियों द्वारा जब घर का दरवाजा नहीं खोला गया तो उसे तोड़कर पुलिस बल अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद अंदर रखे सामान को देर शाम बंगले के लॉन में रख दिया गया। जानकारी के अनुसार इस सरकारी आवास में जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पत्नी पायल अब्दुल्ला अपने बच्चों के साथ रहती है। चुनाव में हुई हार के बाद उमर अब्दुल्ला को यह बंगला खाली करने के लिए कहा गया था।
   पायल ने अदालत से गुहार लगाई थी कि वह सुरक्षा कारणों से उसे इस बंगले में रहने दे। उसके परिवार की सुरक्षा में 94 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इतने सुरक्षाकर्मियों के साथ किसी अन्य जगह पर रहना उनके लिए मुश्किल है। लेकिन सरकार ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें बंगला खाली करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बावजूद जब बंगला खाली नहीं हुआ तो सोमवार को अधिकारी पुलिस की मदद लेकर बंगला खाली करवाने पहुंचे। 100 से अधिक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान शाम को बंगले पर पहुंचे। उन्होंने बंगले का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब सुरक्षाकर्मी तैयार नहीं हुए तो दरवाजे को तोड़कर यह लोग अंदर दाखिल हुए। देर शाम तक बंगले को खाली करवा लिया गया।