राजस्थान के दौसा जिले में स्कूल से घर लौटते समय एक बच्ची के बैग में शुक्रवार दोपहर दहला देने वाला विस्फोट हो गया.जयपुर के पास बांदीकुई में एक लड़की के स्कूल बैग में धमाका हो गया. धमाके से उसके हाथ का पंजा उड़ गया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. लड़की के अलावा तीन और लोग घायल हो गए हैं.
दौसा के गुडा कटला गांव में स्थित एक स्कूल में ये हादसा हुआ है. जहां कक्षा तीन की छात्रा के बैग में स्कूल से घर लौटते वक्त यह धमाका हुआ.
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि छात्रा का पंजा पुरी तरह झुलस कर क्षत-विक्षत हो गया. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर ये बम कहां से आया. इस हादसे में उसके साथ दो और बच्चे भी जख्मी हुए हैं. चेहरे, सिर और शरीर के अन्य अंगों पर विस्फोट के बाद गंभीर चोटें आई हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही बसवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
